संवाद सहयोगी, हंसडीहा: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पूर्व रेलवे लगातार दैनिक यात्रियों को भी राहत देने की तैयारी में जुटा हुआ है। मार्च 2020 से बंद दुमका-पौड़ेयाहाट व दुमका-जसीडीह के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन एक मार्च से फिर चलने लगेगी। पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन के संचालित होने से दुमका के अलावा नोनीहाट, हंसडीहा, बासुकीनाथ और गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट के सैकड़ों दैनिक रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि यात्री पिछले काफी समय से इन ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी यह मुराद पूरी हुई है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के ठहराव की समय सारिणी भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने के कारण पूर्व रेलवे ने 22 मार्च, 2020 से कोरोना संक्रमण व संपूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित होने के बाद ट्रेनों का...
more... परिचालन बंद कर दिया था। हाल के दिनों में दुमका से रांची के लिए इंटरसिटी के अलावा दुमका-भागलपुर पैसेंजर और दुमका-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन दुमका-पौड़ेयाहाट पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका था। इससे दैनिक यात्रियों और नौकरीपेशा लोगों के अलावा लोकल स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दुमका स्टेशन से पौड़ेयाहाट तक संचालित होने वाली 53561/53562 पैसेंजर ट्रेन दुमका से दोपहर 1.25 बजे चलकर मदनपुर हॉल्ट, बारापलासी, नोनीहाट के बाद दोपहर 2.28 बजे हंसडीहा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन गंगवारा हॉल्ट होते हुए दोपहर 3.05 बजे पौड़ेयाहाट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3.25 बजे पौड़ेयाहाट से चलकर शाम 4.55 बजे दुमका स्टेशन पहुंचेगी। दुमका से जसीडीह के बीच चलने वाली 53554/53555 पैसेंजर ट्रेन शाम 5.10 बजे दुमका से खुलेगी, जो शाम 5.41 में बासुकीनाथ और रात 6.45 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में जसीडीह से सुबह 11.25 पर चलकर दोपहर 1.05 बजे दुमका स्टेशन पहुंचेगी।