- 20 अक्टूबर को किया था नई बिल्डिंग का शुभारंभ- रेल प्रशासन एक माह बाद भी यात्रियों को मुहैया नहीं करवा पा रहा मूलभूत सुविधाभोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-6 की तरफ नई बिल्डिंग के शुभारंभ को सोमवार एक महीना पूरा हो गया। बीते एक महीने में रेल प्रशासन यात्रियों के लिए प्लेटफार्म-6 की तरफ खानपान जैसी मूलभूत सुविधाओं में इजाफा नहीं करवा पाया। अभी भी यात्री रेस्टोरेंट व स्टॉल की कमी से जूझ रहे हैं। अगले कुछ महीने में भी ये सुविधाएं यात्रियों को मिलती नजर नहीं आ रही है। इस बात से यात्री नाराज हैं। खास बात यह है कि नई बिल्डिंग के चालू होने से प्लेटफार्म-6 की तरफ यात्रियों का दबाव बढ़ा है, लेकिन उस हिसाब से सुविधाएं नहीं बढ़ रही है। प्लेटफार्म-6 की तरफ पहले से कम सुविधाएं हैं। 20 अक्टूबर को बिल्डिंग के शुभारंभ के बाद से इस तरफ यात्रियों का दबाव बढ़ा है।...
more... दिन के समय ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। यात्रियों का कहना है कि इस हिसाब से खानपान के स्टॉल व रेस्टोरेंट की कमी है, इसके कारण प्लेटफार्म से बाहर मार्केट में जाना पड़ता है। रात्रि में मार्केट भी बंद रहता है, इस वजह से दिक्कत होती है। हालांकि प्लेटफार्म-6 की तरफ एक स्टॉल चालू किया है, जो पर्याप्त नहीं है। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि बिल्डिंग का अभी ग्राउंड फ्लोर चालू किया है, जिस पर यात्रियों को टिकट मिलते हैं, खानपान स्टॉल व रेस्टोरेंट को जल्द चालू कराने पर भी अधिकारियों को ध्यान देना होगा। Posted By: Nai Dunia News Network #gfdgsd gdfgdg
- 20 अक्टूबर को किया था नई बिल्डिंग का शुभारंभ
- रेल प्रशासन एक माह बाद भी यात्रियों को मुहैया नहीं करवा पा रहा मूलभूत सुविधा
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-6 की तरफ नई बिल्डिंग के शुभारंभ को सोमवार एक महीना पूरा हो गया। बीते एक महीने में रेल प्रशासन यात्रियों के लिए प्लेटफार्म-6 की तरफ खानपान जैसी मूलभूत सुविधाओं में इजाफा नहीं करवा पाया। अभी भी यात्री रेस्टोरेंट व स्टॉल की कमी से जूझ रहे हैं। अगले कुछ महीने में भी ये सुविधाएं यात्रियों को मिलती नजर नहीं आ रही है। इस बात से यात्री नाराज हैं। खास बात यह है कि नई बिल्डिंग के चालू होने से प्लेटफार्म-6 की तरफ यात्रियों का दबाव बढ़ा है, लेकिन उस हिसाब से सुविधाएं नहीं बढ़ रही है।
प्लेटफार्म-6 की तरफ पहले से कम सुविधाएं हैं। 20 अक्टूबर को बिल्डिंग के शुभारंभ के बाद से इस तरफ यात्रियों का दबाव बढ़ा है। दिन के समय ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। यात्रियों का कहना है कि इस हिसाब से खानपान के स्टॉल व रेस्टोरेंट की कमी है, इसके कारण प्लेटफार्म से बाहर मार्केट में जाना पड़ता है। रात्रि में मार्केट भी बंद रहता है, इस वजह से दिक्कत होती है। हालांकि प्लेटफार्म-6 की तरफ एक स्टॉल चालू किया है, जो पर्याप्त नहीं है। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि बिल्डिंग का अभी ग्राउंड फ्लोर चालू किया है, जिस पर यात्रियों को टिकट मिलते हैं, खानपान स्टॉल व रेस्टोरेंट को जल्द चालू कराने पर भी अधिकारियों को ध्यान देना होगा।