हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच चुकी है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर इसकी बोगियां खड़ी की गई हैं। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से आनंदविहार के बीच पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन की बोगियां कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में बनाई गई हैं। ट्रेन का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। दरअसल, तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसके संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड अधिकारियों व आईआरसीटीसी के बीच मंथन चल रहा है। यह ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी। पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2016-17 में स्पेशल ट्रेनों अंत्योदय, हमसफर, तेजस की घोषणा की थी।हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर व आनंदविहार के बीच चल रही है। अब तेजस एक्सप्रेस को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस ट्रेन को पटरी पर लाने की तारीख भी जल्द ही जारी हो जाएगी। उम्मीद है कि अगस्त से यह ट्रेन...
more... यात्रियों को तोहफे के रूप में मिल सकती है। तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन से चलाया जाएगा। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत हो जाएगी। ट्रेन 22 तरह की खूबियाें से सुसज्जित होगी। इसमें सीटों पर एलसीडी, वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया जाएगा।गोमतीनगर में हो रही रखवाली
ट्रेन की बोगियों को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की वॉशिंग पिट पर रखा गया है, जहां इसके सारे डोर बंद किए गए हैं, ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। सेफ्टी के लिए बोगियों की रखवाली भी की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो तारीख तय होने पर गोमतीनगर स्टेशन से ही बोगियों को लखनऊ जंक्शन लाया जाएगा, जहां से ट्रेन रवाना होगी।छह दिन चलेगी तेजस
तेजस एक्सप्रेस (12585/12586) का शेड्यूल जारी हो चुका है। ट्रेन लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार-लखनऊ जंक्शन के बीच चलेगी। जो गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में सभी दिन रवाना होगी। लखनऊ से सुबह 6.50 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे आनंदविहार और वापसी में आनंदविहार से दोपहर 3.50 बजे चलकर रात 10.05 बजे पहुंचेगी। लखनऊ के बाद ट्रेन कानपुर और आनंदविहार में ही रुकेगी।तेजस की खासियतें
- आटोमेटिक एंट्री
- सीसीटीवी
- वाईफाई
- एलईडी लाइटिंग
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स
- मॉड्यूलर टॉयलेट
- बोगियों पर एंटी ग्रेफिटी विनाइल रैपिंग
- शेफ द्वारा बनाया खानाआईआरसीटीसी देखेगा संचालन
तेजस एक्सप्रेस का रैक लखनऊ आ गया है। इसे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी को देखना है। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से आनंदविहार के बीच चलाई जाएगी