चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में बुधवार को आरपीएफ शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डीआरसी मैदान में आयोजित शहीद स्मारक में मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शहीद जवानों का नाम की सूची पढ़ी और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं इस दौरान इंसपेक्टर एम खोया की अगुआई में टीम द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। मौके पर इंस्पेक्टर बीके सिन्हा, टीपी सोरेन, एस टुडू सहित सभी थाना व हेडक्वार्टर के इंसपेक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया था।