गोंडा बनेेगा मेमू व डेमू ट्रेनों का हब, यहीं पर होगा रखरखाव
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन अब मेेमू एवं डेमू ट्रेनों का हब बनने जा रहा है। साथ ही शेड व प्लेटफार्म के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है। यह घोषणा शुक्रवार को यहां गोंडा-बहराइच बड़ी लाइन पर डेमू ट्रेन संचालन को हरी झंडी दिखाने के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि गोंडा की पहचान को बरकरार रखने के लिए रेल मंत्रालय ने स्पेशल सौगात दी है। यह स्टेेशन अब मेमू एवं डेमू ट्रेनों का हब बनेगा, जहां इनके रख...
more... रखाव के लिए करोड़ों रुपये की लागत से शेड व प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा। आने वाले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं अन्य रेलवे परिक्षेत्रों को भी यहां से डेमू व मेमू की रैक भेजी जाएगी। जल्द ही गोंडा से लखनऊ व गोरखपुर के बीच मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बिहार संपर्क क्रांति व गरीब रथ के ठहराव की मांग पर रेल अधिकारियों जांच को निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो, तीन तथा नवाबगंज स्टेशन को उच्चीकृत करने की मांग पर भी सहमति जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अगले माह होगा उतरौला-डुमरियागंज रेल लाइन का शिलान्यास रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बहु प्रतीक्षित उतरौला-डुमरियागंज के लोगों भी बड़ी सौगात दे दी। उन्होंने कहा कि अगले माह 4940 करोड़ की लागत से बनने वाली 240 किलोमीटर लंबी इस नई रेल लाइन का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 31 वर्षों से उतरौला-डुमरियागंज रेल लाइन की मांग की जा रही थी जिसके लिए 4940 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हो गया है जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।